देहरादून। दिल्ली दंगे में जान गवाने वाले पौड़ी जिले के रोखड़ा गांव निवासी के पीड़ित परिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने तीन लाख की आर्थिक मदद दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की जानकारी दी है। साथ ही जल्द गांव आने को भी कहा है। इससे पहले पीड़ित परिवार को दिल्ली सरकार 10 लाख और उत्तराखंड सरकार पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है, जबकि भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी पीड़ित परिवार को एक लाख की सात्वंना राशि सौंप चुकी हैं।
पौड़ी जिले के पैठाणी थाना क्षेत्र स्थित रोखड़ा गांव निवासी दिलबर सिंह की दिल्ली दंगे में मौत हो गई थी। दिलबर सिंह दिल्ली के सहादरा में किसी निजी व्यावसायिक प्रतिष्ठान में काम करता था। दंगाइयों ने दिलबर पर उस समय अचानक हमला कर दिया, जब वह गोदाम में सो रहा था। मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया (ट्वीटर) के माध्यम से दिलबर के परिवार को तीन लाख रुपए दिए जाने की जानकारी दी। साथ ही सांत्वना के लिए जल्द ही गांव आने को कहा है। विगत रविवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने रोखड़ा गांव पहुंच पीड़ित परिसर को प्रदेश सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान कर चुके हैं।