अल्मोड़ा। सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग नितेश झा ने अवगत कराया है कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए निर्धारित हास्पिटल बनाया जाना है जिसके लिए समस्त आवश्यक समन्वय एवं प्रबन्धन हेतु जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को प्रशासक नियुक्त किया गया है। निदेशक चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड तथा प्राचार्य मेडिकल कालेज, अल्मोड़ा को यथा आवश्यक समन्वय स्थापित कर अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है। ट कर यह चैक सौंपा है।
महामारी की रोकथाम को हास्पिटल बनाया जाएगा